लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

काम के बहाने घर से बुलाकर ले जाये गये मजदूर युवक की संदिग्ध मौत

परिजनो ने किया सड़क जाम तब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

 

 

धौराहरा लखीमपुर खीरी

 

जनपद लखीमपुर खीरी

कोतवाली धौंरहरा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय मजदूर युवक राज किशोर पुत्र धर्मपाल के पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को गांव के ही एक राज मिस्त्री भूरे दोपहर बाद बुलाकर अपने साथ लखीमपुर ले गये थे इसके बाद रात मे उन्होने फोन कर बताया कि उसके पति को चोट लग गयी है जव पत्नी कार से मौके पर पहुंची तब उसे पति का शव मिला

पत्नी का आरोप है कि रात मे कहीं वह काम कर ही नहीं रहा था

वल्कि उसके पति की रात मे हत्या करदी गयी है

पत्नी यह भी आरोप लगा रही है कि भूरे ने उसको इस घटना के बारे मे चुप रहने के लिये धमकाया भी था

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनो ने रेहुआ चौराहे पर रात मे ही जाम लगा दिया था इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा

मृतक के तीन छोटे बच्चे भी हैं मृतक मजदूर ही अपने परिवार का इकलौता पालनहार था

पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है

 

वाइट = मृतक की पत्नी

Related posts

Leave a Comment