प्रधानमंत्री के आठ साल कार्यकाल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धि।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
प्रधानमंत्री के कार्यकाल आठ साल पूरे होने पर आज शक्ति केंद्र फूलवारी मण्डल करमा बुथ संख्या२०३ झकाही पर मण्डल प्रभारी दया शंकर पांडेय के अध्यक्षता में बैठक की गई।प्रधानमंत्री के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाया गया। शक्ति केंद्र प्रभारी व किसान युवा मोर्चा के बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार आठ साल का कार्यकाल सराहनीय कार्य रहा है सबका साथ सबका विकास, सबके विश्वास को जीता है।प्रधानमंत्री आवास, उज्वला गैस, किसान सम्मान निधि हर गाँव के लाभार्थियों को बिना भेदभाव के दिया गया है।प्रधानमंत्री के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।हमारे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने सबके हित की बात करते हुए अपने कुशल नेतृत्व प्रदान कर रही है।मंडल प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हु जिनका सुशासन काबिले तारीफ है ,हर समुदाय के लोग कुशहाल जिंदगी जी रहा हैं।बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, आवास योजना से देश का मजरा लाभान्वित हो रहा है।जिन लाभार्थियों की सूची में नाम छूट गया हो तो अभी बूथ अध्यक्ष सूची तैयार कर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिले पर भेजवाने में मदद करें ताकि प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सके।इस अवसर पर अविनाश कुमार पांडे, शक्ति केंद्र प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,दयाशंकर पांडेय, शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप पांडे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।