*4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*बहराइच मोहम्मद बिलाल ब्यूरो प्रमुख*
बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना का अनावरण कर मंजू कुमारी पुत्री हरिराम,श्रीमती ननका पत्नी हरिराम व हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को आज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्लूगौढ़ी अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खुनालूदा ईंट का टुकड़ा बरामद कर जेल भेजा गया।