*मा. उपमुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट, गेहूं क्रय केंद्र, जिला अस्पताल, कान्हा गौशाला, एफएसटीपी सेंटर का किया स्थलीय निरीक्षण।*
*निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।*
*पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।*
*जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं बाहर से दवाई ना लिखने के दिए निर्देश।*
*जिला अस्पताल में पराग मिल्क बार का फीता काटकर किया उद्घाटन।*
*कान्हा गौशाला में गोवंशों को चारा, भूसा उपलब्ध कराने के साथ ही उचित देखभाल करने के दिए निर्देश।*
*अमेठी 30 मई 2023,* प्रदेश के मा. उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जामो रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट, गेहूं क्रय केंद्र, जिला अस्पताल, कान्हा गौशाला एवं बेनीपुर स्थित एफएसटीपी सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान मा. उपमुख्यमंत्री जी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके उपरांत उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौरीगंज में संचालित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अब तक की गई खरीद की समीक्षा किया एवं किसानों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत भुगतान करने के निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने वजन मशीन, नमी मापक यंत्र का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मा. उपमुख्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं अस्पताल में आए मरीजों से उनका हालचाल पूछा तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं मौजूद चिकित्सकों को मरीजों की उचित देखभाल करने के साथ ही दवाई बाहर से ना लिखने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मा. उपमुख्यमंत्री जी ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा जिला अस्पताल में स्थापित पराग मिल्क बार का फीता काटकर उद्घाटन किया। स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ अयोध्या सुनील कुमार भदौरिया ने बताया कि यह जनपद का तीसरा मिल्क बार है उन्होंने बताया कि मिल्कबार खोलने का क्रम लगातार जारी रहेगा। इसके बाद मा. उपमुख्यमंत्री जी ने कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने गाय को माला पहनाकर व गुड़ खिलाकर उसका पूजन किया एवं चारा, भूसा इत्यादि व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को गायों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए, कान्हा गौशाला में 260 गोवंश संरक्षित हैं। इसके बाद मा. उपमुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायत बेनीपुर में संचालित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) एवं 50 शैय्या आयुष हॉस्पिटल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।*