*अवैध कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं, योगी सरकार के इस अभियान से बचना मुश्किल*
ताहिर खान
मोहल्ला लोहानी में आधा दर्जन लोगों ने 2 हेक्टेयर ( 24 बीघा) जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा
कस्बे के मोहल्ला लोहानी में राजस्व टीम व नगरपालिका की टीम की निगरानी में अवैध जमीन से कब्जा हटवाया गया
उत्तर प्रदेश में सरकारी ग्राम पंचायत और निजी जमीनों पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं। योगी सरकार ने पहली बार राजस्व, पुलिस विभाग व नगर पालिका के साझा सहयोग से जो अभियान शुरू किया है उसे काफी सफलता मिल रही है। जमीन कब्जा मुक्त कराने के पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। सरकार की योजना जून तक हर तरह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मोहल्ला लोहानी में आधा दर्जन लोगों ने 2 हेक्टेयर (24 बीघा) जमीन पर गन्ना की खेती कर अवैध कब्जा कर रखा था । जिला अधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम व नगर पालिका परिषद के ईओ अहिवरन वह कृष्ण गोपाल अवस्थी ने अवैध कब्जे को खाली कराकर जमीन को कब्जे में ले लिया।
ईओ ने बताया कि सरकारी या निजी किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।