*क्षत्रिय युवा अपने पूर्वजों का इतिहास अनुसरण करें-राजपाल सिंह*
*बहर गांव में आयोजित हुई क्षत्रिय महासभा की बैठक*
ताहिर खान
हरदोई-क्षत्रिय महासभा की ओर से रविवार को बहर गांव में बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें महासभा के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए,क्षत्रिय युवाओं को अपने पूर्वजों के इतिहास को अनुसरण करते हुए समाज के उत्थान में क्षत्रिय समाज की भागीदारी पर चर्चा की।
सदर तहसील के बहर गांव निवासी रितेश सिंह की ओर बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमें महासभा के अध्यक्ष राजपाल सिह महामंत्री राजेश कुमार उपाध्यक्ष शिवचरण सिंह व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिह जीतू कसरांवा ने शिरकत की।बैठक को सबोंधित करते हुए राजपाल सिह ने कहा की आज के दौर में युवाओं पर बहुत बडी जिम्मेदारियां हैं,प्राचीन समय समय अभी तक क्षत्रिय समाज ने समाज हित और देशहित में अपने को सर्मिपत किया है।आज युवाओं को चहिए की वह उन सब महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें।राजेश सिह ने बताया की क्षत्रिय समाज ने हमेशा ही लोगों को संगठित किया और सभी का हित किया है।कभी कभी व्यक्तिगत लाभ व स्वार्थ को महत्व नही दिया आज भी हम सबको इन सभी बातों को ध्यान में रखना है और सभी को साथ लेकर चलना है।इसी प्रकार एस के सिह राजेंद्र बहादुर सिंह राजकुमार सिंह सुशील सिंह दीपू सिह अरसैनी मुकुट सिंह आशा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर प्रमुख रूप से कपिल सिंह शैलेंद्र सिंह पवन सिंह योगीपुर अमित सिंह चठिया बिपिन सिह कौशलेंद्र सिह अनुराग सिंह आदि क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे।