वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान, 14 गिरफ्तार
ताहिर खान
अपराधिक मामलों में गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी होने के बाद भी न्यायालय में पेश न होने वालों की धरपकड़ के लिए पिहानी पुलिस ने अभियान शुरू किया है। वारंटी धड़ पकड़ अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुरू किए गए इस अभियान में कोतवाल डीके सिंह ने 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया । बाहरी जिलों में रहने वाले वारंटियों की धरपकड़ के लिए भी टीमें भेज दी गई है।
कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि न्यायालय से एनबीडब्लू जारी होने पर इनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के सभी सभी पुलिसकर्मियों व उप निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। शनिवार व रविवार की रात्रि में पुलिस ने मुनेंद्र पुत्र हीरालाल मंसूननगर, नंद लाल पुत्र मगरे मंसूननगर , श्याम बिहारी पुत्र नेगई ग्रामपहाड़पुर, इंद्रपाल पुत्र पोथे ग्राम एकघरा, रूप लाल पुत्र फूलचंद ग्राम एकघरा, राधेश्याम पुत्र फूलचंद ग्राम एकघरा, अनिल पुत्र मोहसिन ग्राम सिरसा ,सुनील पुत्र भगवान ग्राम जरेली,भारत पुत्र डोरीलाल जरेली ,विशेषण सिंह पुत्र सिपाही सिंह जरेली, शिव प्रकाश पुत्र शिवरतन ग्राम जरेली, राधे पुत्र मूला ग्राम सरोरा, विमलेश पुत्र रामकुमार बददापुर समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।