*कजरी तीज पर्व पर सरजू से जल लेकर श्रद्धालु 10 लाख कांवरियां पृथ्वीनाथ मंदिर पर जल चढ़ाने आएंगे।

*कजरी तीज पर्व पर सरजू से जल लेकर श्रद्धालु 10 लाख कांवरियां पृथ्वीनाथ मंदिर पर जल चढ़ाने आएंगे।

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर कजरी तीज पर्व को लेकर सरजू घाट व प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर एवं प्रसिद्ध दुखहरण नाथ मंदिर जिला प्रशासन व्यापक तैयारियां किया है जहां 29 तारीख की रात में मंदिरों पर महा आरती के बाद कपाट खुलेंगे 10:00 बजे रात से जल चढ़ाना शुरू हो जाएगा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में श्रद्धालु कांवरिया चढ़ाएंगे जल ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ मंदिर के महंत का दावा 12 से 15 लाख कावड़िए जल चढ़ाने आएंगे यहां पर पड़ोसी देश नेपाल से अयोध्या सरजू घाट से बलरामपुर टेढ़ी नदी से गोंडा कर्नलगंज सरजू घाट से बहराइच तिकोनिया घाट से कावड़िया पैदल चलकर जल लेकर चौतरफा यहां पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचते हैं जल चढ़ाते हैं भारी भीड़ को अनुमान लेते हुए बैरिकेडिंग जगह-जगह की गई है महिला व पुरुष कांवरियों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था बनाई जा रही है पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर तक पूरे रोड पर पुलिस की व्यापक प्रबंध स्वास्थ्य पेयजल बिजली लाइट की व्यवस्था करा रही है कस्बा बाजारों में जगह-जगह बोल बम के कपड़े व जल ले जाने के लिए प्लास्टिक के डिब्बे दुकाने सजी हैं जिस रास्ते से कांवरिया जल लेकर पैदल जा रहे हैं कस्बे चौराहा गांव के रोड पर लाइट लगाकर लोग पंडाल लगाए हुए हैं प्रसाद के रूप में फलाहार चाय पानी की व्यवस्था की जा रही है कर्नलगंज सरजू घाट से पृथ्वीनाथ मंदिर की दूरी 46 किलोमीटर पड़ता है जो आज से कावड़िया सरजू घाट से जल भर कर पैदल यात्रा कर रहे हैं सरजू घाट पर बैरिकेडिंग की गई है पानी में रस्सी लगाया गया है नाव लगाई गई है पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं गोताखोर को भी बुलाया गया है हर वक्त पानी में रहेंगे तैनात यहां सुरक्षा का जिम्मा तरबगंज के सीओ व एसडीएम कर्नलगंज को सौंपा गया है बिजली की व्यवस्था व्यापक स्टील लाइट लगाई गई है स्वास्थ्य वार्ड की टीम लगी है एम्बुलेंस की गाड़ी लगाई गई है गोंडा जिला में रूट डायवर्जन कर दिया गया है बड़ी वाहन छोटी बहन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है लखनऊ जाने के लिए रोडवेज बस बहराइच होते हुए जरवल होते हुए लखनऊ जाएगी, पृथ्वीनाथ मंदिर का इतिहास है की महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां पर प्रवास किया था। उस वक्त भीम ने शिवलिंग की स्थापना की थी। यह साढ़े पांच फीट फुट ऊंचा है। काले कसौटी के पत्थरों से यह शिवलिंग निर्मित है। सरकार ने पर्यटक स्थल घोषित किया है वहीं पुरातत्व विभाग की जांच में पता चला कि यह शिवलिंग 5000 वर्ष पूर्व महाभारत काल का है। पृथ्वीनाथ मंदिर के डीएम गोंडा अध्यक्ष हैं उन्हीं की देखरेख में मंदिर में पूजा-अर्चना होती है पृथ्वीनाथ मंदिर के मंदिर महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी का दावा है कि इस बार कजरी तीज पर्व पर 12 से 15 लाख कावड़िए जल चढ़ाने आएंगे क्योंकि 2 साल कोरोना काल के चलते कजरी तीज पर्व नहीं मनाया गया था इस बार शिव भक्तों में काफी उत्साह है कजरी तीज मेला व जलाभिषेक को लेकर डीएम डॉ उज्जवल कुमार एसपी आकाश तोमर मंदिर के महंत के साथ मंदिर का किया था दौड़ा इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जहां पर मंदिर की देखरेख सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुरक्षा की जा रही साफ-सफाई, प्रकाश, बिजली पेयजल तथा सुरक्षा पीएसी के जवान, महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात आदि मुद्दों पर एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर ने चर्चा कर बेहतर व्यवस्था देने की बात कही।पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा को देखते हुए गर्भगृह व मेला परिसर की सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

विजुअल

सरजू घाट से जल भर कर कांवरिया पैदल चल रहे खास बातचीत

सरजू नदी घाट पर कजरी तीज को लेकर सुरक्षा का जिम्मा तरबगंज के सीओ संसार सिंह राठी से खास बातचीत

पृथ्वीनाथ मंदिर के महंत जगदंबा तिवारी की बाइट

Related posts

Leave a Comment