*उपस्वास्थ्य केंद्र के नियमित संचालन की समाजसेवी ने उठाई मांग*

*उपस्वास्थ्य केंद्र के नियमित संचालन की समाजसेवी ने उठाई मांग*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित 19 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से ज्यादातर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर हमेशा ताला लटकता रहता है। यहां तैनात एएनएम व आशा बहू केंद्र पर ना बैठ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठकर कागजी कोरम पूरा करती है। इससे संस्थागत प्रसव सहित टीकाकरण का कार्य प्रभावित होता है। इसकी एक बानगी ग्राम पंचायत बेंदुली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर देखी जा सकती है। केंद्र पर अक्सर ताला लटकता रहता है। यहां तैनात एएनएम व आशाबहु केंद्र ना बैठकर अपना व्यक्तिगत कार्य निपटाती हैं या सीएचसी पर बैठकर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य में हाथ बटाती है। एएनएम के केंद्र पर ना बैठने की वजह से ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है परिसर सहित आसपास जंगली घास उग आई है। चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ। देखरेख व साफ-सफाई के अभाव में भवन के अंदर रखे उपकरण व बाहर लगे संसाधन नि:प्रयोज साबित हो रहे हैं। गांव निवासी व समाजसेवी रामानंद तिवारी नें बताया कि उप स्वास्थ्यकेंद्र पर तैनात एएनएम अरुणा पांडे के केंद्र पर ना बैठने की वजह से ग्रामीणों को जांच उपचार के लिए मजबूरन सीएचसी पर जाना पड़ता है। जिससे मरीज व उनके तीमारदार अनावश्यक रूप से परेशान होते हैं। श्री तिवारी ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र सिंह से शिकायत की गई। केंद्र खुलवाने का आश्वासन मिला अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Related posts

Leave a Comment