मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड धौरहरा के NM विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में SSM ke अध्यक्ष महेश गंभीर उपस्थित रहे। महेश गंभीर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित किया, वही धनजय मिश्र एवम विनोद जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। और स्वयंसेवक मधुरेश पाण्डेय ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, डाली वर्मा द्वितीय अर्पित अवस्थी व राधा दीक्षित तृतीय स्थान पर रही। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें राधा दीक्षित प्रथम , काजल द्वितीय व मो. सैफ तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया और सभी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुरेश पाण्डेय के द्वारा किया गया| कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र दीक्षित के द्वारा किया गया एवं निर्णायक मंडल के रूप में टीम महेश गंभीर जी एवम समलिया प्रसाद,संदीप शर्मा, विवेक सिंह ,विजय जायसवाल,योगेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment