मौसम लेकर आया आफत,धूल भरी आधी से जीवन हुआ बेहाल।

मौसम लेकर आया आफत,धूल भरी आधी से जीवन हुआ बेहाल।

जयप्रकाश वर्मा

करमा, सोनभद्र।

स्थानीय क्षेत्रों में लगातार जारी है धूल भरी कहर,मौसम आफत लेकर आया,दिनचर्या चरमराई।

धूल भरी आंधी तूफान से लोगों का जीना दूभर हो गया है, बेमौसम बारिश से दिनचर्या चरमरा गई है।बड़े बुजुर्गों की मानें तो किसानों के लिए शुभ संकेत नहीं है, वही शादी विवाह में लोगों को भारी व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा, जायकेदार भोजन किरकिरा हो जा रहा है।यस टेण्ट के मालिक संदीप व लाईट बत्ती के ब्यवसाई अनिल जायसवाल की मानें तो आधी तूफान से कमर टूट जा रही है,भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है।लगन लिखी गई है तो लगाना मजबूरी है।तूफानी हवा से साइकिल सवार, वाइक सवारी को ज्यादा खतरा बढ़ गया है, आएदिन गिर कर चोटहिल हो जा रहे हैं।घरों के छप्पर, टिन सेड का उड़ना जारी है।धूल भरी हवा लोगों को घरों में कैद कर दिया।पता नहीं कब तक यह रौद्ररूप तूफान का चलेगा समझ से परे है।मौसम विभाग की मानें 26 मई तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment