जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
नावालिग पंद्रह वर्षीय किशोर का फांसी पर लटकता शव वरामद होने से सनसनी
लखीमपुर खीरी गोला गोकर्ण नाथ
मृतक किशोर के पिता ने ट्रेक्टर गैराज मालिक पर लगाया हत्या कर लटकाने का आरोप
लखीमपुर खीरी
कोतवाली गोला गोकरण नाथ के पुलिस चौकी अलीगंज क्षेत्र मे एक पंद्रह वर्षीय दलित किशोर का शव देवी स्थान के पास फांसी के फंदे पर झूलता मिलने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गयी
मृतक किशोर कुलदीप कुमार पुत्र बालक राम दलित निवासी ग्राम लखरांवा पुलिस चौकी मूंगा सबारान थाना गोला अलीगंज मे रामनरेश ट्रेक्टर मिस्त्री के पास काम सीख रहा था
बीते शनिबार की रात से कुलदीप अचानक गायब हो गया और रामनरेश मिस्त्री के घर के पास ही एक देवी स्थान पर तालाब के किनारे कुलदीप का फांसी से झूलता शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी
बालक राम ने रामनरेश पर ही अपने पुत्र कुलदीप की हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है ।
वाइट मृतक के पिता