इटियाथोक पावर हाउस के ईस्ट फीडर की नाजुक व्यवस्था को देखकर ग्रामीण बहुत परेशान 

इटियाथोक पावर हाउस के ईस्ट फीडर की नाजुक व्यवस्था को देखकर ग्रामीण बहुत परेशान

 

 

रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट

 

 

खबर है गोंडा के इटियाथोक पावर हाउस से संचालित अतिनाजुक व जर्जर ईस्ट फीडर बीती रात में एक बार पुनः खराब हो गया। ऐसे में क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिजली के बिना पूरी रात तड़पते रहे। हल्की हवाओ के झोंके में शाम को खराब हुआ यह फीडर अगले दिन गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक नहीं सही हुआ। ऐसे में तमाम लोग बिजली का इंतजार करते नजर आए और विजली संचालित उनके जरूरी कार्य बाधित रहे। आपको बता दें कि यह संपूर्ण फीडर अंग्रेज जमाने का है जो कि काफी नाजुक और अतिजर्जर हो चुका है। जरा सी हवा चलने पर भी यह बड़ा एवं लंबा फीडर तत्काल खराब हो जाता है और सम्पूर्ण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी इस समस्या से पूरी तरह से वाकिफ हैं और बीते कई वर्षों से इसे दूर करने का कोरा आश्वासन जनता को दे रहे हैं, बावजूद इसके समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे में लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। आपको बता दे कि इस फीडर से हरैया झूमन, नौसहरा, बगाही, परसिया बहोरीपुर, अयाह, मोहनपुर असधा, कंधईपुरवा, इमलिया रामनाथ लक्ष्मण लाल नगर आदि अनेक ग्रामों के सैकड़ो उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। गर्मी और बरसात के मौसम में आए दिन इस फीडर के खराबी से लोगो को बिजली समस्या का सामना करना पड़ता है।

Related posts

Leave a Comment