*भाजपा विधायक नें अपह्रत के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात*

*भाजपा विधायक नें अपह्रत के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, बृहस्पतिवार की रात रमवापुर नायक गांव पहुंचे भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी नें अपहृत दवा विक्रेता के परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा मामले के सफल अनावरण हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवगत करा कर अति शीघ्र युवक के सकुशल बरामदगी की बात कही। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर, ओमप्रकाश तिवारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।आपको बता दे कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव निवासी दवा विक्रेता लालमणि विश्वकर्मा का सोमवार की रात दुकान से घर वापस आते समय रास्ते में अज्ञात बदमाशों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था।‌ सुबह युवक की मोटरसाइकिल गांव के बाहर खड़ी मिली। अपहृत के पिता दयाराम विश्वकर्मा की तहरीर पर इटियाथोक कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई/तलाश शुरू की गई। मामले में 65 घंटों का समय बीत जाने के बाद अभी तक अपह्रत दवा विक्रेता का सुराग नहीं लगा। हालांकि पुलिस की पांच टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। अपहृत के आने जाने वाले उन सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस जानकारी हासिल कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर दिया जाएगा। जांच पड़ताल के दौरान कई अहम सुराग सामने आए है। पुलिस ने अपहृत युवक के परिजनों से मुलाकात कर पत्नी का बयान दर्ज किया है। युवक जिस निजी इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत था वहां के प्रबंधक सहित स्टाफ से गहनता के साथ पूछताछ कर आवश्यक अभिलेख अपने कस्टडी में लिए है। मेडिकल स्टोर पर कार्यरत लड़की व उसके मां से भी पूछताछ की गई है। साथ ही क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सर्च अभियान चलाकर युवक की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। मामले में अपहृत के पिता दयाराम का कहना है कि बेटे से किसी की कोई दुश्मनी व रंजिश नहीं थी। फिलहाल खुलासा न होने से सस्पेंस बना हुआ है लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment