*जनपद बहराइच से बड़ी खबर*
*बहराइच कैसरगंज के अंतर्गत थाना फ़खरपुर के कुंडासर पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष*
*#लखनऊ_बहराइच_हाईवे को किया गया भीम आर्मी द्वारा चक्का जाम*
डॉ.कुलदीप भार्गव एवम देवीपाटन मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी मनोज कुमार पुष्कर एवं चारो जिला के जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता गण भी रहे मौजूद,,
भीम आर्मी के पदाधिकारियों का कहना है उत्तर प्रदेश, को ,उत्तम प्रदेश, बनाने में लगे है सीएम योगी
भीम आर्मी के पदाधिकारियों का कहना लेकिन अभी तक योगी की पुलिस प्रशासन नही कर सकी है अपराधी और निर्दोष की जांच,
बेवजह 12 लोगों पर दर्ज किया था एफआईआर,
मामला 14 अप्रैल कुंडासर का है
जब कुछ असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित एवम् जुलूस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 12 निर्दोष लोगो पर फर्जी एफआईआर दर्ज किया था,
और आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया,,
इसी को लेकर ,भीम आर्मी,के लोगों में काफी आक्रोश था,
भीम आर्मी के उच्चपदाधिकारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कुंडासर में रैली के साथ घटना स्थल का जायजा लेकर आंदोलन भी किया किया,,
जिसके बाद डीएम, एसडीएम, एसपी, सीओ और पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे,
जिसमे भीम आर्मी के लोगो ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया,
जिसमे प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा,कि विवादित जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है,
और बाबा साहब की प्रतिमा किसी दूसरी जगह पर स्थापित की जाएगी,,
और विवेचना करके फर्जी मुकदमे हटाकर,
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी,
अब देखना ये होगा की प्रशासन की बातों में कितनी सच्चाई है।
रिपोर्ट सुमन राय