पुलिस नें अपहृता को 12 घंटे के अंदर किया बरामद
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
खरगूपुर पुलिस ने अपहृता को 12 घंटे के भीतर बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। कागजी कार्रवाई करने के उपरांत अपहृता को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इस बावत थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया, कि कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री के अपहरण किए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल दीपक कुमार बिष्ट व महिला कांस्टेबल दीपा कुशवाह की टीम को अपहृता की शीघ्र बरामदगी के लिए लगाया गया। टीम द्वारा 12 घंटे के अंदर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।आवश्यक लिखा पढ़ी करने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। अपहरण मामले में पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्रवाई की परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की है।