*विद्यालय के प्रधानाचार्य के विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न*

*विद्यालय के प्रधानाचार्य के विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न*

 

जिले के जमुनहा विकास क्षेत्र में स्थित आदर्श इण्टर कॉलेज जमुनहा में राम समझ वर्मा वरिष्ठ सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक प्रेम नारायण यादव व प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानाचार्य गुरुदीन यादव के विदाई समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने व आए हुए आगंतुकों ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य ने 1980 से जून 2012 तक शिक्षक के पद पर तैनात रहे व 2012 से 31 मार्च 2022 तक प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत रहे तथा उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल जीवन में विद्यालय के प्रति विशेष रूचि रखते हुए सभी शिक्षकों से मिलजुलकर कार्य पूरा किया है तथा विद्यालय में बच्चों के रहन सहन की कमी को देखते हुए भिनगा विधायक इन्द्राणी वर्मा से मिलकर अपने विद्यालय के लिए विधायक निधि से वर्ष 2016 में एक भवन का निर्माण कराया ,और भी इन्होंने विद्यालय की गरिमा को ध्यान में रखकर विद्यालय में होने वाली बोर्ड परीक्षा को सफल करवाया था। वहीं प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष परमानन्द मिश्र ने कहा कि प्रधानाचार्य ने जो अपना कीमती योगदान विद्यालय को दिया है और विद्यालय के प्रशासन को कुशलता पूर्वक निर्वाहन किया है वह बहुत ही उत्तम रहा है इसी के साथ उनको विदाई देते हुए अपने जीवन को सफलता से व्यतीत करने की कामना की है। वहीं विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम धीरज मिश्र,सह प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अली अहमद, सदस्य यदुनाथ यादव, राम कुमार त्रिपाठी, राम समुझ वर्मा इन सभी ने उनके व्यवहार कुशल कार्यकाल को सराहते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. मिश्री लाल वर्मा,दिनेश मिश्र वित्त विहीन शिक्षक संघ मण्डल संयोजक देवीपाटन,सुरेश नारायण पांडेय वित्त विहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष व प्रधानाचार्य नागेंद्र पाण्डेय,प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा,प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य मनीष कुमार यादव, प्रधानाचार्य माखन लाल यादव,प्रधानाचार्य राम कृष्ण तिवारी तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment