*ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक श्रावस्ती से 

*ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक श्रावस्ती से

मानक विहीन इंटर लॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य कराया गया*

 

 

*ग्राम पंचायत निधि योजना के अंतर्गत पूर्व प्रधान ने पिछले वर्ष कराया था इंटर लॉकिंग मार्ग निर्माण मौजूदा प्रधान ने उजाड़ कर किया नया निर्माण*

 

श्रावस्ती/ग्राम पंचायत निधि योजना के अंतर्गत विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर इंटर लॉकिंग मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनहा गांधी चौक मुख्य मार्ग से लेकर जामा मस्जिद होकर राम जानकी मन्दिर तक इंटर लॉकिंग कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया कार्य में अनियमता किया गया है तथा जिसमें पीले ईंट मिट्टी व घटिया सामग्री बालू से एजिंग निर्माण में नाम मात्रा सीमेंट लगाया गया है तथा थोड़ी सी बरसात हो जाने पर ही इंटर लॉकिंग एजिंग कार्य जगह जगह पर जमीं दोज होने लगा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा से की है तथा इस विषय को लेकर खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा गौरव पुरोहित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर टीम के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि इस विषय पर कार्रवाई होगी या नहीं या जुबानी कह कर टाल दिया जाएगा

Related posts

Leave a Comment