जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
*सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मुख्यमंत्री से बच्चे दिलाने की लगाई गुहार*
*रसूखदार ठेकेदार व अपने ही पति से जानमाल का खतरा*
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
पलिया कलां खीरी- आपको बता दें पलिया के ठेकेदार आलोक मिश्रा कहने को तो समाजसेवी हैं पर खुद के घर मे समाज के नाम पर अपनी पत्नी को बच्चों से दूर कर रखा है पत्नी अनामिका मिश्रा करीब 5 महीने से अपने पलिया स्थित मायके मे रह रही है।
अनामिका मिश्रा का कहना है कि उसके पति आलोक मिश्रा आयेदिन मारपीट गली गलौज करते हैं तरह तरह से प्रताडित करना जैसे उसका पेशा बन गया है। 5 महीने से ससुराल मे रहते रहते बच्चों से मिलने की इच्छा से अनामिका मिश्रा 12/05/22 को दून स्कूल अपनी भाभी के साथ गई थी स्कूल पहुंचने पर वहां पर टीचरों ने बच्चों से यह कहकर वापस कर दिया कि आलोक मिश्रा ने बच्चों से मिलने के लिए मना किया है यह सुनकर अनामिका मिश्रा अपनी भाभी के साथ पलिया कोतवाली पहुंची जहां पर कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई कोतवाल पलिया ने दो सिपाहियों के साथ आलोक मिश्रा के आवास पर बच्चों से मिलने के लिए भेजा जहां पर अनामिका मिश्रा को देखते ही आलोक मिश्रा ने हमला बोल दिया जब तक पुलिस बचाती तब तक कई तमाचा उक्त ठेकेदार अपनी पत्नी को जड़ चुका था और पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली इस सब प्रकरण के बाद अनामिका मिश्रा ने कोतवाली पलिया मे अपने पति आलोक मिश्रा के खिलाफ तहरीर दे दी है और सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर मीडिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बच्चों को दिलाने व अपने साथ होने वाले अत्याचार के लिए न्याय की गुहार लगाई है।