*डीएम की अध्यक्षता में प्रतिभागियों की संख्या के दृष्टिगत, पिछड़ा वर्ग कल्याण से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जीजीआईसी गोण्डा के सभागार कक्ष में प्रतिभागियों की संख्या के दृष्टिगत पिछड़ा वर्ग कल्याण से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में कम स्थान व कम निवेश में ओपन जिम बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही वहां पर उपस्थित विद्यालयों से आए हुए प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए।