विकास कार्यों की धीमी प्रगति देख डीएम ने रोका डीपीआरओ का वेतन
डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा
कार्य में लापरवाही पर डीसी मनरेगा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर को कारण बताओ नोटिस
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र ।
सोनभद्र । जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मुख्यमंत्री के प्राथमिकता से संबंधित बिदुओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी का कार्य काफी धीमा मिला, जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से डीपीआरओ का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसी प्रकार से डीसी मनरेगा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर द्वारा कार्य में प्रगति धीमी मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उनमें शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। निर्धारित समयावधि के अंदर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या होती है तो संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को किया जाए। जरूरत पड़ने पर समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी को भी अवगत कराते हुए समस्या का हल निकाला जाए। कहा कि निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए जिन अधिकारियों को जांच के लिए लगाया गया है, वह समय से निष्पक्ष ढंग से आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आवास कार्य को पूरा करें, धन के अभाव हो, तो लाभार्थी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाये। निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए तेजी लाएं और निर्धारित समय के अंदर कार्य को पूर्ण करते हुए संबंधित को हैंडओवर किया जाय।