सफाई के नाम पर 86 हजार का फर्जी भुगतान, रिकवरी नोटिस जारी
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र ।
सोनभद्र । प्रदेश और केंद्र सरकार गांव-गांव विकास को सरकारी धन भेज रही है लेकिन वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। इसकी हकीकत अब पंचायत राज विभाग में चल रही कार्रवाई से सामने आ रही है। ताजा ममाला राबर्ट्सगंज ब्लाक के कबरी ग्राम पंचायत का है। जहाँ मनरेगा से मनउर माइनर से कबरी तालाब तक कच्ची नाली के सिल्ट सफाई के नाम पर फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। सत्यापन टीम द्वारा पकड़ी गई गड़बड़ी के बाद, अब संबंधितों से भुगतान किए धनराशि के वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि “सिल्ट सफाई के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। जिसमें जाँच के बाद ग्राम प्रधान रईसा बेगम, तकनीकी सहायक सुभाष गिरि और पंचायत सचिव मनोज दूबे को बराबर का जिम्मेदार मानते हुए कुल 86088 रूपये की रिकवरी नोटिस जारी की है। प्रत्येक को 28696 रूपये जमा करने का निर्देश दिया गया है। धनराशि जमा न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।