रवीन्द्र वर्मा होंगे सीधी के नवागत पुलिस अधीक्षक
सीधी -शनिवार को प्रदेश सरकार पुलिस सेवा के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किये हैं। गृह विभाग से जारी आदेश में 75 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि गृह विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए है, इस स्थानातरण में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए है।
सीधी जिले के एसपी मुकेश कुमार जी का तबादला बालाघाट के लिए कर दिया गया है। उनकी जगह पर 2017 बैच के रवीन्द्र वर्मा को सीधी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।