*ब्रेकिंग न्यूज*
*जनपद बहराइच के विभिन्न ब्लॉक व शहर बहराइच से अपात्र कार्ड धारकों ने कुल 604 कार्ड लौट आए इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि अंतिम तिथि 7 मई है 7 मई के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा अपात्रों के खिलाफ अपात्र राशन कार्ड धारकों ने कल तक कार्ड नहीं जमा किया तो जिस तारीख से कार्ड उनको मिला होगा उस तारीख से रिकवरी दर बाजार मूल्य के हिसाब से होगी*
*अभी तक नगर नानपारा एवं विकास खंड बलहा क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी अपात्रो ने नहीं जमा कार्ड नानपारा नगर एवं विकास खंड बलहा क्षेत्र के अंतर्गत लोगो अपात्र कार्ड धारकों के लिए कल तक है बचा है समय*
*चित्तौड़ा से 56 विशेश्वरगंज से 20 पयागपुर से 18 महसी से 22 तेजवापुर से 27 फखरपुर से 16 हुजूरपुर से 20 कैसरगंज से 60 जरवल से 49 मिहींपुरवा से 26 रिसिया से 47 शिवपुर से 70 नवाबगंज से 21 शहर बहराइच से 122*