धूमधाम से निकली कलश शोभायात्रा, झूमे भक्त डॉ0कल्प राम त्रिपाठी


धूमधाम से निकली कलश शोभायात्रा, झूमे भक्त

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

गोन्डा ।रानी बाजार स्थिति श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला कोलकत्ता से पधारे कथा ब्यास पूज्य श्रीकान्त शर्मा के मुखार बिन्दु से श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ से पूर्व ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर से कलश शोभायात्रा निकली जो ददुआ बाजार, अग्रसेन चौराहा, रानी बाजार होते हुए रानी बाजार स्थित कथा स्थल पर समाप्त हुआ। कलश शोभायात्रा में कथा ब्यास पूज्य श्रीकान्त शर्मा
भी मौजूद रहे। कलशयात्रा में भक्तों ने खूब नृत्य भी किया ।कलशयात्रा स्थल पर पहुंचकर लोग भागवत भगवान को प्रणाम किया।फिर सांयकाल भागवत कथा का शुभारंभ कथा ब्यास पूज्य श्रीकान्त शर्मा ने नारद भक्ति संवाद एवं भक्ति महारानी के कष्ट की निवारण की कथा से शुरू किया। कथा का आयोजन हरिद्वारी लाल मित्तल द्वारा आयोजित किया गया है ।इस कार्यक्रम के दौरान अनिल मित्तल, श्रवण मित्तल सतीश मित्तल, धर्मेंद्र मित्तल, सुरेश भावसिंहका, स्वतंत्र सुल्तानिया, नरेंद्र गोयल ,नवीन , प्रतीक, अमित मित्तल,किशन लाल गर्ग, कमला मित्तल, मीना मित्तल, मीरा मित्तल, सुमन मित्तल, अंजना गोयल, दीपिका मोदी, एकता, तनु, नूपुर, पूनम मित्तल,शगुन मित्तल, सरोज अग्रवाल,सुधा टेकडीवाल,सरोज गर्ग,मंजू गोयल, सरिता नेवटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment