रामराज पुलिस ने किया चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

रामराज पुलिस ने किया चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

 

 

बहसूमा।थाना रामराज पुलिस द्वारा टयूवैल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुऐ चोरी के माल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह जनपद मु0नगर के दिशा-निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सर्किल जानसठ राम आशीष यादव के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं रामराज पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में एक नफर अभियुक्त को चोरी के स्टार्टर, स्टार्टर के कटआउट के टुकडे, केबिल छोटे बडे व 25 पत्ती छोटी बडी पीतल व कापर कटआउट व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। सोमवार को थाना रामराज पुलिस द्वारा थाना रामराज पर दर्ज मुकदमा संख्या 15/24 धारा- 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुऐ अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त मौफिद उर्फ बाबला पुत्र तौफीक निवासी ग्राम पुटठी इब्राहिमपुर थाना रामराज मुजफ्फरनगर उम्र करीब 37 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुटठी इब्राहिमपुर में अम्बेडकर तिराहे के पास से चोरी के स्टार्टर, स्टार्टर के कटआउट के टुकडे, केबिल छोटे बडे व 25 पत्ती छोटी बडी पीतल व कापर कटआउट व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर थाना रामराज पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 15/24 धारा – 379 भादवि में धारा 411 भादवि व 4/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी है।बरामदगी का विवरण-

चोरी के स्टार्टर, स्टार्टर के कटआउट के टुकडे, केबिल छोटे बडे, पीतल व कापर की 25 पत्ती छोटी बडी व एक अदद नाजायज चाकू गिरफ्तार अभियुक्त गण मौफिद उर्फ बाबला पुत्र तौफीक नि0 ग्राम पुटठी इब्राहिमपुर थाना रामराज मु0नगर उम्र करीब 37 वर्ष।अभियुक्त के खिलाफ रामराज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक अमन सिंह,हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल ऐशवीर थाना रामराज मुजफ्फरनगर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment