*लाइनमैन से एक रात के लिए पत्नी मांगने वाले जेई समेत दो लोगों पर केस, नौकरी व मुआवजे के लिखित आश्वासन पर अंतिम संस्कार*

*लाइनमैन से एक रात के लिए पत्नी मांगने वाले जेई समेत दो लोगों पर केस, नौकरी व मुआवजे के लिखित आश्वासन पर अंतिम संस्कार*

 

*लखीमपुर खीरी*

तबादले के लिए लाइनमैन की पत्नी के साथ एक रात गुजारने की डिमांड करने वाले जेई पर केस दर्ज हो गया है। जेई की मांग से क्षुब्ध होकर लाइनमैन ने आत्मदाह कर ली थी। उसके शव की सोमवार को अंत्येष्टि की गई।

पलिया हाइडिल कॉलोनी में लाइनमैन के आत्मदाह के मामले में पुलिस ने आरोपी जेई व लाइनमैन पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सोमवार दोपहर तक अड़े रहे और उन्होंने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।

विधायक रोमी साहनी, एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार व सीओ संजय नाथ तिवारी के समझाने पर परिजन माने। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने नौकरी और मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जेई और लाइनमैन की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। शाम को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

Related posts

Leave a Comment