ब्रेकिंग न्यूज रामगांव, बहराइच

ब्रेकिंग न्यूज

रामगांव, बहराइच

 

बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र के बेहटाभया मे एक ही रात को दो.घरों में चोरों की चोरी,,,,

 

दिवाल. कूद कर आये घर.के अन्दर बेहटाभया के मजरा पच्छिम पुरवा मे चक्रपांड यादव के घर मे रखें बक्से में किस्त देने के लिए 50000/-पचास हजार रुपये उठा ले गए,,,,,

 

वहीं बक्से में कपडे साडी वगैरा भी ले जाने मे सफल रहे चक्रपांड ने बताया कि दिवार मे लगे.हुये. सीसे. से.चोरी करने आये चोर का हाथ सीसे लगने से घायल है,जब सुबह खेत में पडे बक्से को देखा गया तो वहीं पर एक कपडे मै.खून लगा.हुआ देखा गया है,,,,

 

देबी प्रसाद शुक्ला के घर मे घूमने के पहले बिजली का बल्ब निकाल कर हटा.दिया रात के अंधेरे में दिवार पर चढ कर.घर मे रखें हुये बक्से का कब्जा काट कर नकदी व जेवर. तथा. साडी उठा ले.जाने मे चोर कामयाब रहे,,,,

 

सूचना पर थाना रामगांव की पुलिस भी.सुबह पहुंच चुकी हैं,मगर अभी चोर पकड़ से दूर है जांच की जा रही हैं

Related posts

Leave a Comment