7 मई को सोनभद्र के प्रभारी मंत्री का जनपद में होगा आगमन
जयप्रकाश वर्मा।
सोनभद्र ।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में शुक्रवार की सुबह मीरजापुर मंडल के प्रभारी मंत्री पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का जिले में प्रथम आगमन हो रहा है। इसको लेकर प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है।
जारी प्रोटोकॉल के अनुसार वह सुबह 11 बजे पुसौली स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह कुछ स्थानों का निरीक्षण करेंगे तदोपरांत शाम 5.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन और 6 बजे से जिले के अफसरों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।
विकास कार्यो की समीक्षा के बाद प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सड़क मार्ग से भदोही के लिए निकल जाएंगे। मंडलीय प्रभारी मंत्री के आगमन की सूचना पर प्रशासिनक अफसर तैयारियों में जुट गए हैं।