तीन महीने की चीनी मिलेगी एक साथ, जून में होगा वितरण

तीन महीने की चीनी मिलेगी एक साथ, जून में होगा वितरण

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

तीन महीने की चीनी मिलेगी एक साथ, जून में होगा वितरण

 

सोनभद्र

अन्त्योदय श्रेणी के कार्ड धारकों के लिए जून माह मीठा होने वाला है। कारण उन्हें एक साथ तीन माह का चीनी वितरित की जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ल ने बताया कि “अन्त्योदय श्रेणी के कार्ड धारकों के लाभार्थियों के तीन महीनें की आवंटित चीनी का एक साथ वितरण जून में किया जाएगी। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देश के क्रम में अन्त्योदय कार्ड धरकों को अप्रैल, मई एवं जून का चीनी आवंटन किया जाएगा। बताया कि प्रति कार्ड एक किलो चीनी प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाएगा। इस तरह प्रत्येक कार्डधारक को तीन किलो ग्राम चीनी कोटेदार द्वारा वितरण किया जाएगा। अप्रैल से जून तक तीन महीनें के लिए आवंटित चीनी का वितरण क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक आपस में समन्वय बनाकर कोटेदार के माध्यम से वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment