एसपी साहब यहां तो आरोपियों को संरक्षण दे रही है पुलिस अश्लील हरकत सहित गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं अभियोग बावजूद खुलेआम घूम रहे आरोपी पीड़िता ने लगाया आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा अनुसार जहां एक और बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले की वजीरगंज थाने की पुलिस सरकार की इस मंशा को चकनाचूर करने पर तुली हुई है थाना क्षेत्र के नगवा गांव की रहने वाली पीड़िता रेनू वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है कि दिनांक4,10,2022 की रात्रि करीब 12:00 बजे गांव के ही रहने वाले जगदेव वर्मा पुत्र श्री राम बर्मा पल्ले में कुंडी ना लगे होने का फायदा उठाकर घर में घुस आये और असलील हरकत करने लगे मना करने पर जमीन पर उठाकर पटक दिये बलात्कार करने के मंशा मे यह सिलसिला करीब पांच मिनटों तक चला यही नहीं हमारे प्राइवेट पार्ट में इन्होंने उंगली घुसा दी काफी हल्लागुहार के बाद जागरण देख लोग जब इकठ्ठा हुए तबतक बिपक्षी फरार हो गये तत्काल मेरे द्वारा 112 पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस व डुमरियाडीह चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह ने चौकी पर आने को कहा पीड़िता का आरोप है कि दूसरे दिन दिये गये लिखित तहरीर पर मामूली धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर खानापूर्ति की गई बाद में जब 164 सीआरपीसी का बयान सहित मेडिकल कराया गया उसके बाद धारा 376आई पी सी की बढौत्तरी की गयी यही नही दिये गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता का यह भी आरोप है विवेचक गोपाल सिंह विपक्षियों से मिले हुए हैं चंद पैसों के लालच में यह आरोपियों को गिरफ्तार ना कर इनपर मेहरबान है वहीं इस सम्बन्ध में जब प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब आरोप गलत है दविश दी जा रही है पकड़े जाने पर जेल भेजा जायेगा