5 बीघा जमीन पर जबरन कर रखा अवैध कब्जा

5 बीघा जमीन पर जबरन कर रखा अवैध कब्जा

 

पैमाइश होने के बावजूद नहीं छोड़ा जमीन

 

मामला लखीमपुर खीरी जिले का जहां के तहसील गोला कोतवाली गोला के गांव नरसिंहपुर की निवासी साजिदा बेगम पत्नी स्वर्गीय मौलवी ने उप जिलाधिकारी गोला को लिखित तहरीर देकर बताया 01/02/ 2018 को उसके धारा 41 के आधार पर आदेश हो गया मगर अभी तक मेड़बंदी नहीं हुई है, मेड़बंदी ना होने के कारण उसके 5 बीघा जमीन कम है, विपक्षी अशफाक पुत्र जलील जो बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है, आए दिन इन लोगों को धमकी देता रहता है। इन लोगों का आरोप है कि खेत की पैमाइश होने के बावजूद यह लोग जमीन नहीं छोड़ रहे हैं। इसलिए साजिदा ने दूसरे कानूनों को जांच देखकर कब्जा दिलवाने की गुहार उप जिलाधिकारी से लगाई है। अब देखना यह है क्या इन गरीब लाचार व्यक्तियों की सुनवाई होगी या ऐसे ही दबंगों के आगे झुकते रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment