कौड़िया थाने की पुलिस ने गुमशुदा को बरामद कर उसके परिजन को किया सुपुर्द
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनांक 16.01.2023 को गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद करने के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन/अनुपालन के क्रम में थानाध्यक्ष कौड़िया विद्यासागर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा गुमशुदा हृदयराम जो दिनांक 30.12.2023 को कहीं गुम हो गये थे। जिन्हे आज दिनांक 16.01.2023 को गुमशुदा को तलाश कर बाद पूछताछ उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।
नाम पता गुमशुदा
हृदयराम पुत्र भगनू निवासी ग्राम बगिया परसिरानी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा
बरामद कर्ता टीम
उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह मय टीम।