*चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, उड़ाए आभूषण सहित कीमती सामान*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
अज्ञात चोरों की मंडली ने रैगांव स्थित एक मकान पर बोला धावा छ: थान सोने के आभूषण सहित लाखों के कीमती सामान पर किया हाथ साफ। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस सहित स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मामले के खुलासे की गुहार लगाई है। बृहस्पतिवार की देर रात इटियाथोक थाना क्षेत्र के रैगांव निवासी कल्यान गुप्ता पुत्र रामचंद्र के घर में छत के सहारे अज्ञात चोर घुस गए और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर दबे पांव निकल गए जिसकी परिजनों को भनक तक नहीं लगी। पीड़ित द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में दर्शाया गया है कि छत के सहारे घर में घुसे अज्ञात चोरों नें कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे छ: थान सोने के आभूषण, कीमती कैमरा और लैपटॉप चुरा ले गये।