प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर पुलिस जनपद बहराइच थाना मोतीपुर पुलिस टीम द्वारा 12000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी (गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित) गिरफ्तार। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस बरामद
दिनांकः 01.05.22
मु0अ0सं0- 212/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0 की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा के निर्देशन में दिनांक 01.05.2022 को मुझ थानाध्यक्ष मोतीपुर के कुशल नेतृत्व में रोकथाम अपराध व तलाश वांछित वारंटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राममिन्तर उर्फ मिन्तर पुत्र माधवराम नि0 पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी को गूढ़ चौराहे थाना मोतीपुर के पास से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तंमचा व 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 212/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त राममिन्तर उर्फ मिन्तर का नाम मु0अ0सं0 280/21 धारा 395/397/411 भादवि में विवेचना से प्रकाश में आया था। जिसमें इसके गैंग के अन्य 04 सदस्य भी शामिल थे। इन सभी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 75/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट दिनाँक 14.02.22 को पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष को0 मुर्तिहा द्वारा की जा रही है। अभियुक्त मिन्तर गैंगेस्टर एक्ट के इस मुकदमे में लम्बी अवधि से गिरफ्तार न होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु 12000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास भी है।
अभियुक्त का नाम, पताः-
1.राममिन्तर उर्फ मिन्तर पुत्र माधवराम नि0 पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी
गिरफ्तारी टीमः-
1.एस0ओ0 बृजानन्द सिंह
2.उ0नि0 श्री विपिन सिंह
3.हे0का0 जाम मोहम्मद
4.हे0का0 राम अशीष वर्मा
5.हे0का0 रविशंकर पाण्डेय
6.का0 राजकुमार यादव
7.का0 विशाल सिंह
8.का0 अंशुमान सिंह
9.का0 रमाकान्त सिंह
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 406/2000 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना मोतीपुर बहराइच
2.मु0अ0सं0 409/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोतीपुर बहराइच
3.मु0अ0सं0 1574/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मोतीपुर बहराइच
4.मु0अ0सं0 280/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना मोतीपुर बहराइच
5.मु0अ0सं0 298/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मोतीपुर बहराइच
6.मु0अ0सं0 75/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगस्टर अधि0 थाना मोतीपुर बहराइच
बरामदगी विवरण
1. 01 अदद तमंचा 12 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर