प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर पुलिस जनपद बहराइच थाना मोतीपुर (पुलिस व एस0एस0बी0) संयुक्त टीम के साथ 120 शीशी अवैध शराब के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांकः 01.05.22
मु0अ0सं0- 213/22 धारा 60/63 Ex Act
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब बिक्री के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम (पुलिस व एस0एस0बी0) संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.05.22 को समय 14.10 बजे थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलईगांव फुट्टा चौकी के पास से अभियुक्त छुनछुन पुत्र बादल नि0 सोहनी बलईगांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को 120 शीशी (BRIX Russian Flavour GRAIN 300 ml की 60 शीशी व KARNALI GOLD की 60 शीशी) के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/22 धारा 60/60(3) आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 श्री विपिन सिंह मय हमराही कर्मचारीगण देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग अहकामात में ग्राम मेढ़किया में मामूर था कि जरिए दूरभाष ASI/GD ओमप्रकाश से वार्ता के क्रम में बार्डर से होने वाले तस्करी की रोकथाम के लिए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के सम्बन्ध में तय होकर बलईगांव फुट्टा चौकी के पास सघन चेकिंग के दौरान अभियुक्त छुनछुन पुत्र बादल नि0 सोहनी बलईगांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को 120 शीशी (BRIX Russian Flavour GRAIN 300 ml की 60 शीशी व KARNALI GOLD की 60 शीशी) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/22 धारा 60/63 Ex Act पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. छुनछुन पुत्र बादल नि0 सोहनी बलईगांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच।
गिरफ्तारी टीमः
1.उ0नि0 श्री विपिन सिंह
2.हे0का0 जान मोहम्मद
3.हे0का0 रविशंकर पाण्डेय
4.ASI/GD ओमप्रकाश मय एस0एस0बी0 टीम