यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील मिहींपुरवा द्वारा आयोजित हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
कठिन परिस्थितियों में समाज की निस्वार्थ सेवा करते हैं पत्रकार : जिलाधिकारी
लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ का महत्व पूर्ण स्थान : पुलिस अधीक्षक
बहराइच। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा तहसील मिहींपुरवा द्वारा मोदी अतिथि भवन में भव्य पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी तथा विशेष अतिथि के रुप में प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन मौजूद रहे।
सम्मान समारोह का शुभारंभ जिला अधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार बहुत ही कम संसाधन में बहुत ही कठिनाई पूर्वक सूचनाओं को एकत्र कर जनकल्याण में अपना योगदान देते हैं ।वे जाड़ा गर्मी बरसात में भी सूचनाओं को एकत्रित कर निस्वार्थ भाव से सेवा देते है । आपदा के समय में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिला । उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा दी गई सूचनाओं को ध्यान में रखकर उनका समाधान कराया जाता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पत्रकारों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्य सराहनीय है ।कार्यक्रम में उपजा तहसील पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी , पुलिस अधीक्षक व ,प्रभागीय वन अधिकारी का माल्यार्पण कर तथा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही उपजा परिवार के सभी पत्रकारों को जिलाधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र मोमेंटो प्रदान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल , कष्णा नन्द पाण्डेय सिप्पी, जिला महामंत्री महेश गुप्ता , नानपारा तहसील अध्यक्ष मनोज टेकडीवाल महामंत्री दीपक श्रीवास्तव, कैसरगंज अध्यक्ष रमन शुक्ला, महामंत्री गोपी नाथ मिश्रा,जरवल के पंकज मिश्रा, मनीष कश्यप ,महसी तहसील अध्यक्ष प्रताप बहादुर सिंह , महामंत्री लवकुश वर्मा वह मिहींपुरवा तहसील के सभी पदाधिकारियों ने सदस्यों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपजा तहसील अध्यक्ष मिहींपुरवा अनिल कुशवाहा ने कार्यक्रम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सराहना करते हुए राम और लक्ष्मण की संज्ञा दी और आए हुए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उप प्रभागीय वन अधिकारी विकास नायक, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर यादव , तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव , खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या ,राम कुमार, तथा अध्यक्ष बृजानंद सिंह, मोदी अतिथि भवन के संस्थापक मुन्ना मोदी तथा उपजा के पत्रकार मनोज तिवारी, योगेंद्र मौर्य ,गिरीश त्रिपाठी, सतीश त्रिपाठी ,राजेश जोशी,रईस खान ,मदन पोरवाल ,मनीष सिंह ,जैद खान,कदम रसूल, कैलाश साहनी,राम जियावन, जोहेब खान, मिथिलेश जायसवाल, संतोष प्रजापति, अजीज अहमद,नागेश पटवा, अवधेश वर्मा, दुर्गेश वर्मा, ज्ञानेंद्र मौर्य, सचिन गुप्ता, राहुल कुमार, अजय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ।