पाली हरदोई-भौरापुर गांव में गौशाला के गौ रक्षक उनकी सेवा करने में असमर्थ हैं और गौ माता को सूखा भूसा खिलाया जाता है ।इससे उनकी मृत्यु हो जाती है।
गौमाता के शव को गौशाला के पास ही खुले मैदान की झाड़ियों में फेंक दिया जाता है। ।उसकी दुर्गंध से अन्य गौमाता भी बीमार पड़ जाती है ।जिसके चलते उनकी मृत्यु हो जाती है।
इसपर जल्द से जल्द कार्यवाही की लगाई गुहारविश्व हिन्दू रक्षा सेना
जिला प्रभारी हरदोई प्रांजुल शर्मा
तहसील अध्यक्ष नीशू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहए