*हरदोई। भदैचा रजबहा में तैरता हुआ शव देखे जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई*

*हरदोई। भदैचा रजबहा में तैरता हुआ शव देखे जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई* ताहिर खान हरदोई के गांव भदैचा में महिला का सव तैरता देखा गया था। उसकी हत्या की गई या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुई ? इसी के बीच अटकलें लगाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव बरामद कर छान-बीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

बताते है कि शनिवार की सुबह सुरसा थाने के भदैचा रजबहा की हसोंखर पुलिया के पास एक 35 वर्षीय किसी महिला का शव पानी मे उतराता हुआ देखा गया। शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ ने रजबहा को घेर लिया। इसके बाद अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे सुरसा एसएचओ अरविंद कुमार यादव ने पहले तो इस बारे में पूछताछ की। इसके बाद शव को रजबहे से बरामद किया। कुछ लोगों का मानना है कि महिला की हत्या कर शव रजबहा में फेंका गया, जबकि कुछ का कहना है कि महिला किसी हादसे का शिकार हुई। एसएचओ श्री यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कहा जा सकता है। फिलहाल जांच के अलावा शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment