ईद पर महिलाओं की पसंद बना ‘बाजीराव मस्तानी’ सूट
कटरा बाजार, बंदर पार्क ,पटवा गली, बस स्टैंड पर खरीददारों की उमड़ी भारी भीड़
मोहम्मद आरिफ पिहानी
कस्बे में ईद पर बाजारों में महिलाओं के लिए खासतौर पर ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ प्लाजो, करांची और फैन्सी कढ़ाई वाले सूट मंगवाए गए हैं, लेकिन इस साल महिलाओं में ‘बाजीराव मस्तानी’ के सूट की सबसे ज्यादा डिमांड है।
महिलाओं के लिए खासतौर पर ‘मंगवाए गए हैं।
ईद-उल-फितर का त्योहार करीब आने के साथ ही शहर में इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं।बाजारों में जहां लोगों की खरीदारी परवान पर है, वहीं घरों पर भी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. वहीं, बाजारों में ईद के मौके पर सेवइयों के साथ सूखे मेवों की बिक्री भी हो रही है। ईद की खरीददारी के चलते दुकानों पर खरीदारों की भीड़ और बढ़ने लगी है। ईद करीब आने के साथ ही उत्साह भी बढ़ रहा है.
रमजान के पवित्र माह में कस्बा समेत क्षेत्र में खुदा की इबादत का दौर जारी है।रोजे रखकर पांच वक्त की नमाज अदा कर खुदा से परिवार और देश में अमन-चैन-खुशी की कामना कर रहे हैं।बहरहाल, अब चांद दिखने पर बुधवार या गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। ईद करीब आने के साथ ही इसे लेकर चल रही तैयारियों में तेजी आ गई है।ईद आने में अब महज दो दिन रह गए हैं।
इस बाबत ज्यादा समय न रहते हुए बाजारों में खरीरदारी भी तेज हो गई है. ईद के लिए नए कपड़े, जूते आदि सामानों की खरीद कर रहे हैं. इस बार ईद के बाजार में ‘बाजीराव मस्तानी’ सूट महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। बता दें कि ईद के बाजार में महिलाओं के लिए कपड़ों की दुकानों पर ‘बाजीराव मस्तानी’ सूट के अलावा तरह-तरह के और भी कई फैन्सी सूट मौजूद हैं, लेकिन इस बार ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण के पहने हुए सूट को महिलाओं को ज्यादा रास आ रहे हैं.
ईद की खरीददारी करने आई अनम और रजिया का कहना है कि अभी बाजीराव मस्तानी सूट और प्लाजो सूट खूब फैशन में है, इसलिए उन्होंने ईद के मौके पर पहनने के लिए दोनों ही सूट्स की खरीदारी की है।उनका कहना है कि ईद को लेकर उनकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं
वहीं दुकानदार गुड्डू कटपीस की माने तो ईद का बाजार महिलाओं और बच्चों के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है। दुकानदार नफीस का कहना है कि महिलाओं के लिए खासतौर पर ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ प्लाजो, करांची और फैन्सी कढ़ाई वाले सूट मंगवाए गए हैं, लेकिन इस साल महिलाओं में ‘बाजीराव मस्तानी’ के सूट की सबसे ज्यादा डिमांड है।
फोटो- बंदर पार्क के पास ईद त्यौहार को लेकर रेडीमेड की सजी दुकानें