*पावर संकट गहराने से रेलवे की रफ्तार थमी, 753 ट्रेनें कैंसल*

*पावर संकट गहराने से रेलवे की रफ्तार थमी, 753 ट्रेनें कैंसल*

 

*दिल्ली*

कोयले की कमी का असर अब ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि कोयले की कमी के चलते 753 ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है ताकि कोयले को प्राथमिक्ता के साथ पहुंचाया जा सके।

 

भीषण गर्मी के बीच देश में कोल संकट गहराता जा रहा है। कोयला संकट इतना विकराल रूप ले चुका है कि ट्रेन परिचालन पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। कोल संकट का आलम ये है कि रेलवे ने कोयले की कमी के चलते 735 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने ऑर्डर जारी कर कहा है कि देश में प्राथमिक तौर पर कोयले की आपूर्ती करने के लिए यात्री ट्रेने रद्द की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment