सीटू ने सीएमओ दफ्तर पर धरना देकर आशा कर्मियों के शोषण पर जताया रोष

सीटू ने सीएमओ दफ्तर पर धरना देकर आशा कर्मियों के शोषण पर जताया रोष

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

गोण्डा जनपद में ब्लाक – पंडरी कृपाल के सीएमएस का स्थानांतरण सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र देकर कार्यवाही की मांग गोण्डा।

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस से संबद्ध स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडलीय संयोजक कामरेड दिलीप शुक्ला के नेतृत्व में आशा कर्मियों व आशा संगिनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर आशा कर्मियों के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ आवाज उठाई।

प्रदर्शनकारी श्रमिक नेताओं ने पंडरी कृपाल सीएचसी अधीक्षक डॉ. पूजा जयसवाल पर कर्मचारियों को अपमानित करने व मरीजों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की और धरना के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को 11 सूत्रीय मांगपत्र देकर चेतावनी दिया कि उनकी मांगे पूरी ना होने पर 1 मई को श्रमिक दिवस पर प्रकरण को जिलाधिकारी के समक्ष उठाने के साथ 10 मई को मण्डल के अपर निदेशक परिवार कल्याण कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। सीएमओ को दिए गए 11 सूत्री मांग पत्र में प्रमुख रूप से पंडरी कृपाल के सीएससी प्रभारी डॉक्टर पूजा जायसवाल पर बीपीएम मंजू शुक्ला को अपमानित कर मारने पीटने के साथ अस्पताल आने वाले मरीजों के शोषण के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने, टीवी सर्वेक्षण सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग देने वाली आशा व आशा संगिनी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान देने,अस्पताल में चलरही घूसखोरी बंद कराने की मांग की गई है। मांग पत्र में महिला अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा मरीजों के साथ की जा रही लूट-खसोट लगाम लगाने, सीएचसी पर प्रसूता महिलाओं को भोजन चाय नाश्ता के नाम पर हो रहे फर्जी भुगतान को रोकने के साथ जनपद में 300 से अधिक उपकेंद्रो पर पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है।

Related posts

Leave a Comment