*आशा कर्मचारी यूनियन ने 8 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से उप मुख्यमंत्री को भेजा*

*आशा कर्मचारी यूनियन ने 8 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से उप मुख्यमंत्री को भेजा*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गोंडा दौड़ा पर आए जिले के अधिकारियों के साथ सर्किल हाउस में की बैठक वहीं गांव में काम कर रही आशा अपनी मांग को लेकर आशा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आशा इकट्ठा हुई अपनी 8 सूत्री मांग पत्र लेकर ज्ञापन देने सर्किल हाउस पहुंची जहां पर सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी गेट अंदर जाने नहीं दिया बाहर आकर तहसीलदार ने ले 8 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन लिया कहा उपमुख्यमंत्री के पास भिजवा देंगे आशा कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय संरक्षक दिलीप शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 सूत्री मांग पत्र उप मुख्यमंत्री को अधिकारियों के माध्यम से भेजा है उन्होंने बताया है कि पडरी कृपाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ पूजा जायसवाल अधीक्षक के पद पर है आशा संगिनी के साथ कर रही दुर्व्यवहार उनको हटाने की मांग जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एक्सरे बाहरी दवा लिखी जाती है गर्भवती महिलाएं मरीजों के साथ शोषण किया जा रहा है जिससे रोका जाए आशा संगिनी का न्यूनतम वेतन परिध में लाया जाए सेवानिवृत्त पर पेंशन ईपीएफ स्वास्थ्य कार्ड आदि व्यवस्था कराई

विजुअल

आशा कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय संरक्षक दिलीप शुक्ला की बाइट

Related posts

Leave a Comment