लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

शासन के निर्देश पर मैलानी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर प्रदेश के मुख्यमंत्री रोगी आदित्य जी के आदेशों के बाद जहाँ बडे बडे शहरो मे धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर उतरवाये का काम शुरू हुआ वही

 

लखीमपुर खीरी

 

मैलानी के तेज तर्रार प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल ऊप निरिक्षक राम बक्स व उप निरिक्षक कौशल किशोर व हमराह पुलिस कर्मियों ने नगर शिव मंदिर गायत्री बाला जी मंदिर काली मंदिर व रेल्वे क्रासिग कै निकट बने गिरजा घर तथा नगर के आधार चर्चों तथा शहर की नूरी मस्जिद जामा मस्जिद व गौतम नगर वाली मस्जिद तथा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव समस्त गावों मे लगे धार्मिक स्थलो कै लाउडस्पीकर उतर साथ ही सभी धार्मिक गुरूओं व जनता से अपील की है आप पूजा अर्चना इबादत इस आवाज के साथ करे जोकि धार्मिक भवनों तक सीमित रहै कोई भी ध्वनि प्रदूषण न फैलाए तथा सभी लोग शासन द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करे

Related posts

Leave a Comment