*अभ्यस्त अपराधी के आगे न्यायालय के आदेश गिरफ्तारी के हुए फेल*
उत्तर प्रदेश में दुबारा योगी आदित्यनाथ जी की सरकार तो बन गई है पर अपराधियों पर अंकुश लगता दिख नहीं रहा है वही कानपुर नगर का एक मामला सामने आता नजर आ रहा है 26 जून 2021 को सोने की चोरी जुआ सट्टा बलात्कारी ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कानपुर थाना रायपुरवा शकेरा स्टेट 84/ 83 अभियुक्त गणों ने किया था पत्रकार को खबर मिली अभ्यस्त अपराधी गढ़ जुआ सट्टा क्षेत्र में खिला रहे कवरेज करने गए पत्रकार पर जान लेवा हमला अपराधियों ने किया था इस घटना की सूचना थाना रायपुरवा में लिखित में पत्रकार ने दी परंतु उल्टा ही पत्रकार पर जुआ सट्टा खिलाने वालों के साठगांठ से 107/ 116 की कार्रवाई कर दी पत्रकार को न्याय मिलता ना दिखा दो पत्रकार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया घटना का वीडियो सबूत सारे न्यायालय में पेश किए न्यायालय ने 6 लोगों पर धारा 323 ,504, 506, 427 आईपीसी में अगस्त 2021 में अभियुक्त गणो के खिलाफ सम्मन जारी कर रायपुरवा को आदेशित किया आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाए परंतु थाना रायपुरवा से सांठगांठ के कारण आरोपियों को नहीं पेश किया गया कानपुर न्यायालय ने दिसंबर 2021 को एनबीडब्ल्यू प्लस वारंट दोबारा जारी किया और थाना रायपुरवा को आदेशित किया अभियुक्त की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाए फिर भी थाना रायपुरवा की सांठगांठ से अभी तक अभियुक्त न्यायालय में गिरफ्तार कर पेश नहीं किए गए कानपुर न्यायालय ने सन 2022 जनवरी में 82 की कार्रवाई गिरफ्तारी के वारंट थाना रायपुरवा को भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए परंतु आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है अब सवाल ये उठता है जहां योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर बुलडोजर अंकुश लगाने की बातें कर रहे हैं इन अपराधियों का थाना रायपुरवा कानपुर नगर में सन 2008 से सन 2022 तक बलात्कार जुआ सट्टा खिलाने का मुकदमा दर्ज है आदेश भी गिरफ्तारी के है योगी जी का बुलडोजर इन अभ्यस्त अपराधियों पर क्यों नहीं चल रहा है योगी जी के आदेशों को कमिश्नर कानपुर नगर क्यों नहीं मानने को तैयार है अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी जो कि शुक्लागंज जनपद उन्नाव की रहने वाली अपराधी महिला है जिसका सन 2016 से सूत्रों की माने शुक्लागंज जनपद उन्नाव जनपद लखनऊ जनपद कानपुर नगर के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है सन 2016 में सोने की चोरी करने में पकड़ी गई थी धारा 380 411 की कार्रवाई कर जेल कानपुर नगर में भेज दी अभ्यस्त अपराधी महिला के ऊपर भी कानपुर नगर के 2 थानों से गिरफ्तारी के वारंट जारी होने पर भी कानपुर थाना अधिकारी मौन धारण करें बैठे हैं और न्यायालय के आदेशों को थाना प्रभारी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं अब सवाल ये उठता है कमिश्नर कानपुर नगर विजय मीणा के संज्ञान में सारा मामला होने पर भी अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश थाना प्रभारी को जारी नहीं किए हैं अब सवाल ये उठता है कानून सबके लिए बराबर होता है और जो सोचना थाना प्रभारी द्वारा कमिश्नर कानपुर नगर को दी जा रही है उस सोचना की भी निष्पक्ष जांच कमिश्नर कानपुर नगर द्वारा की जानी चाहिए न्यायालय के 7 माह से भेजे जा रहे वारंट को ना मानने का मतलब है न्यायालय की तोहीन करना न्याय की मान सम्मान को ठेस पहुंचाना अभियुक्तों की गिरफ्तारी आखिर क्यों नहीं की जा रही है क्या थाना रायपुरवा कानपुर नगर अभियुक्त गणों को अपराध कार्य करने में इसी तरह से बढ़ावा दिया जाएगा अपराधियों पर कानपुर कमिश्नर अंकुश लगाने के थाना प्रभारी को आखिर क्या आदेश देते हैं