जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
टृक की पेड से जोरदार हूई टक्कर टृक मे फंसे कयी लोग
पुलिस मौके पर पहुंची
फरधान लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र केभदूरा मोड़ पर ट्रक पेड़ से टकराया,कई फंसे क्रेन लेकर इंस्पेक्टर फरधान,राकेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे काफी देर मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया मौके पर नीमगांव व फरधन पुलिस मौजूद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयास जारी है नीमगांव व फरधन पुलिस मौके पर मौजूद है।दो लोगो को बाहर निकाला जा चुका है। लगातार कोशिश की जा रही है मौके भारी पुलिस बल तैनात है*फिलहाल पुलिस टृक मे फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करने मे जुटी हुई है