सोनभद्र के सभी ग्रामपंचायत भवनों पे कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा किसान-पाठशाला का आयोजन किया गया
जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद्र ।
भारत सरकार द्वारा किसानों हेतु समय-समय विभिन योजनाए लाई जाती है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण योजना का लाभ किसानों को नही मिल पाता इसी प्रयोजन से भारत सरकार के द्वारा पूरे देश भर में *किसान पाठशाला* का आयोजन किया गया, जिसके तहत सोनभद्र ज़िले में पंचायत राज विभाग के द्वारा जिले के समस्त पंचायत भवन में कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के सहयोग से किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें CSC पे उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और साथ में VLE के द्वारा किसान सभा मे विभिन योजनाओं में पंजीकरण किया गया जिसमें *प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री समम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड* में पंजीकरण किया गया और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जो CSC के द्वारा प्रदान की जाती है उसके बारे में विस्तृत बताया गया जिनका लाभ कोई भी अपने नजदीकी सेंटर पे लाभ ले सकते है. कॉमन सर्विस सेंटर सोनभद्र के जिला प्रबंधक श्री अभय कुमार गोंड ने बताया कि 25 अप्रैल से 1 मई तक जिले के विभिन्न गांवों में किसानों को जागरूक करने हेतु किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कृषि संबधी विभिन्न योजना जैसे *प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, पशुधन*,एवं अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा , इसी क्रम में 27 अप्रैल को माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर जी के द्वारा किसानों वार्ता किया जाएगा जिसका सजीव प्रसारण ज़िले के सभी सभी ब्लाक पे कॉमन सर्वीस सेंटर के सहयोग से किया जाएगा और साथ मे ज़िले के विभिन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी(FPO) के सहयोग से भी विभिन स्थान में प्रसारण किया जाएगा. श्री अभय कुमार गोंड जी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के द्वारा विभिन्न सरकारी योजना का पंजीकरण भी उपरोक्त कैम्प में किया जाएगा