विंध्याचल मंडल की राज्य विश्वविद्यालय सोनभद्र जनपद में बनाने की हुई माँग,

विंध्याचल मंडल की राज्य विश्वविद्यालय सोनभद्र जनपद में बनाने की हुई माँग,

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

सयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2022 की जारी सूचना के अनुसार मिर्ज़ापुर, सोनभद्र,भदोही में एक राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाना है। जिसको लेकर सोनभद्र से तमाम लोग विश्वविद्यालय का निर्माण सोनभद्र जनपद में कराने के लिए ज्ञापन दे रहे है।उसी क्रम में आज रविवार को अंशुमान मौर्य(छात्र MGKVP, Varanasi)ने प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश और राज्यपाल महोदय से मेल के माध्यम से आग्रह किया की विश्वविद्यालय का निर्माण सोनभद्र में कराया जाय और कहा कि सोनभद्र में विश्वविद्यालय बंनने से जिले में रोजगार,के साथ-साथ पर्यटक भी बढ़ेंगे जो जनपद के हित में होगा

 

और जनपद देश व राज्य के अन्य जनपद से भी जुड़ेगा जिससे यहाँ रहने वाले लोगो मे औद्योगिक क्रांति के अलावा सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक क्रांति आएगी व जनपद देश के मुख्य धारा से भी जुड़ेगा।

विद्यार्थियों के माध्यम से हम ऐतिहासिक धरोहर जैसे विजयगढ़ किला,सोदरीगढ़ दुर्ग,अगोरी किला,वीर लोरिक,राधा कृष्ण मंदिर,फासिल्स पार्क,बैजू वीर बाबा जैसे जगहों अध्यन कर पर्यटन को भी बढ़ावा दे सकते है।जो हमारे राज्य के राजस्व बढ़ाने में मदत करेगा।

साथ ही साथ आदिवासी बहुल क्षेत्र को शिक्षित कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। जिससे जंगल व अन्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के साथ हम अपराध को भी कम कर सकते है

सोनभद्र में विश्वविद्यालय बनने से चंदौली जनपद मध्यप्रदेश, झारखण्ड,बिहार,प्रदेश की सीमा रेखा वाले क्षेत्र जो शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पीछे हैं,लाभान्वित होंगे

 

वही अंशुमान मौर्य समेत शैलेन्द्र कुमार,संदीप मौर्य,दीपक कुमार,प्रियांशु सिंह,जितेंद्र पटेल,सुजीत कुशवाहा,जसवंत सिंह,डॉ बद्री प्रसाद,चाहते है कि विश्वविद्यालय का निर्माण सोनभद्र में हो जिससे क्षेत्र का विकाश हो।

Related posts

Leave a Comment