अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत,एक घायल
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
डाला । चोपन थाना क्षेत्र स्थित मालोघाट टोल प्लाजा के पास शनिवार की रात्रि लगभग नौ बजे के करीब अज्ञात वाहन के टक्कर मे बाईक सवार साले की मौत हो गई और जीजा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चोपन व डाला पुलिस मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेजकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बाईक सवार युवक फतहां मिर्जापुर से श्याम ऊर्फ छोटू पुत्र स्व 0 मुकुंद लाल निवासी तुर्रा वीआईपी कालोनी व 30 वर्षीय अनिल कुमार केवट पुत्र स्व बुद्ध प्रसाद केवट निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर चार विन्ध्यनगर, विन्धनगर वापस लौट रहे थे, की चोपन थाना क्षेत्र के मालोघाट टोल प्लाजा के क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाईक सवार अनियंत्रित होकर रोड के दुसरी लेन मे जाकर गिर गये , जहां बाईक पर पीछे बैठे साले श्याम की मौके पर ही मौत हो गई और बाईक चला रहे अनिल को हेलमेट लगाने की वजह से हल्की चोटे आई
अनिल मूलतः फतहां मिर्जापुर का रहने वाला है जो विन्धनगर नगर में रहकर जीविकोपार्जन करता है।