*अमृत महोत्सव के तहत लगा स्वास्थ्य मेला, विधायक ने किया शुभारंभ*
ताहिर खान
पिहानी कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपाई भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। मंच का संचालन नवनीत बाजपेई ने किया।
बृहस्पतिवार को आजादी अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेले का शुभारंभ गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। मुख्य अतिथि के तौर पर आए गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया, कि सरकार के द्वारा आम लोगों के लिए समय-समय पर विशेष योजनाएं चलाई जाती है। जिसको देखते हुए ब्लॉक स्तर तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में स्वास्थ्य कर्मी से लेकर अन्य विभागों की भी आला अधिकारी भी मौजूद है। जिनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्टाल लगाकर क्षेत्र की जनता को लाभ देने की कोशिश सरकार के द्वारा की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने मेले में मरीजों का पंजीकरण कराने के साथ आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मात्तृव वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवाइयों के स्टालों पर जानकारी दी गई। मेले में 558 मरीजों का पंजीकरण किया गया। ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों की विस्तार से चर्चा की। कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों का पूरा ध्यान रख रही है तथा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि धर्मेंश मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डॉक्टर जुबेर , अय्यूब जफर ,प्रदीप राठौर, धीरज गुप्ता , मुजाविद हुसैन जैदी, नीरज सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, बबलू राभा, रामदास कटियार ,गुड्डू राठौर,अभिषेक वैश्य रिशु, अरुण गुप्ता आदि भाजपा नेताओं ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया
पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारंभ करते गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश व पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई